रायगढ़

जिंदल में मजदूर की मौत
05-May-2025 2:48 PM
जिंदल में मजदूर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 मई। रात को काम करते समय जिंदल कंपनी के अंदर एक मजदूर की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल जिला अध्यक्ष साथियों के साथ जिंदल अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल 5 लाख रूपये मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद जिंदल प्रबंधन की तरफ से 2 लाख नगद और एंबुलेंस शव घर तक ले जाने और अन्य कार्यक्रम के लिए 70 हजार रुपए देने की कहे जाने के बाद मामला शांत हुआ। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात काम करते समय विजय बहादुर 37 साल बीते कई सालों से पतरापाली में अपनी पत्नी के साथ रहते हुए जिंदल कंपनी में काम करते आ रहा था।

बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात विजय बहादुर अपने साथियों के साथ जिंदल कंपनी के ब्लास्ट फर्नेस में काम कर रहा था, इस दौरान उसे अचानक चक्कर आने पर उसके साथियों ने आराम करने को कहा था, इस दौरान वह वहीं किनारे में आराम कर रहा था। कुछ देर पश्चात जब उसके साथी उसके साथ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विजय बहादुर बेसुध जमीन पर पड़ा हुआ था।

 

 उसके साथियों ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को इस घटना से अवगत कराते हुए तत्काल विजय को जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के साथियों ने बताया कि विजय बहादुर बीते 15 साल से जिंदल कंपनी में ही अलग-अलग ठेकेदारों के अंडर काम करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहा था।

रविवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह अपने साथियों के साथ जिंदल अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल 5 लाख रूपये मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद जिंदल प्रबंधन की तरफ से 2 लाख नगद और एंबुलेंस शव घर तक ले जाने और अन्य कार्यक्रम के लिए 70 हजार रुपए देने की कहे जाने के बाद मामला शांत हुआ, तब जाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा जा सका।


अन्य पोस्ट