रायगढ़
अशोक सिंघल के निधन पर महापौर जीवर्धन ने शोक जताया
04-May-2025 7:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 4 मई। नगर की प्रतिष्टित फर्म शेरसिंह मेलाराम परिवार के मुखिया स्व.मेलाराम सिंघल के बेटे अशोक सिंघल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए महापौर जीवर्धन चौहान ने कहा -दुख की इस घड़ी में वे परिवार जनों के साथ है। परम पिता परमेश्वर मृत आत्मा को चरणों में स्थान दे एवं परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे