रायगढ़

दिनदहाड़े लूट, तीन गिरफ्तार
03-May-2025 10:34 PM
दिनदहाड़े लूट, तीन गिरफ्तार

लूट की रकम, मोबाइल व बाईक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 मई। रेलवे स्टेशन मार्ग में एक शख्स के मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम व मोबाइल, आरोपियों के दो बाइक बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल की शाम प्रार्थी दिगम्बर एक्का (20 वर्ष), निवासी बैस्कीमुड़ा लैलूंगा अपने साथियों सचिन मिंज और राकेश मिंज के साथ कलकत्ता जाने के लिए रायगढ़ आया था। तीनों बस से उतरकर पैदल रेलवे स्टेशन जा रहे थे, इसी बीच शाम करीब 5.30 बजे बड़पारा शराब भ_ी के पास आर 15 बाइक पर बैठे युवकों ने गाली-गलौच करते हुए दिगम्बर के जेब से नगदी रकम 1200 और मोटरोला कंपनी का मोबाइल फोन कीमत 20 हजार को लूट लिया और मारपीट कर फरार हो गए।

पीडि़त की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले में  तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान बड़पारा शराब भ_ी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धों की पहचान हुई और दो आरोपियों अनिकेत रत्ना उर्फ टाका (निवासी रामभाठा) और जैकी खान (निवासी ढिमरापुर) को हिरासत में लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पहचान करवाई गई। पूछताछ में दोनों ने अपने एक अन्य साथी छोटू राजपूत उर्फ अजय व एक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने धरपकड़ में आरोपी छोटू राजपूत उर्फ अजय को भी पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम पर लूटी गई नकदी 400 सौ रूपये, मोबाइल फोन, नीले रंग की आर 15 बाइक (कीमत 1.5 लाख) और पल्सर एनएस 200 सीजी 13 यूए 8254, कीमत 50 हजार को जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध  धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी अनिकेत रत्ना उर्फ टाका (निवासी रामभाठा) और जैकी खान (निवासी ढिमरापुर) पूर्व में भी मारपीट के आरोपी रहे हैं जिनका थाना कोतवाली में मारपीट का अपराध दर्ज है। 


अन्य पोस्ट