रायगढ़

देशी कट्टा व बंदूक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
03-May-2025 10:24 PM
देशी कट्टा व बंदूक के साथ  दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 मई। रायगढ़ जिला मुख्यालय में सूनसान इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से देशी कट्टा व बंदूक एवं कारतूस लेकर घूम रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस आरोपियों को जेल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो शख्स किसी योजना को अंजाम देने के इरादे से देशी कट्टा व बंदूक एवं कारतूस लेकर ट्रांसपोर्टनगर इलाके में घुम रहे हैं। इस सूचना के बाद थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर ट्रांसपोर्टनगर की ओर रवाना हुए। जहां अमलीभौना रोड पर मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों की शिनाख्त मिथलेश महतो और नितेश राय, दोनों निवासी जूटमिल के रूप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी मिथलेश महतो से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस तथा नितेश राय के मेमोरेंडम पर एक बड़ी नाली वाली बंदूक जब्त की गई।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाले जाने पर पाया गया कि  मिथलेश महतो, हत्या, आगजनी और अवैध शराब तस्करी मामले में आरोपी रहा है जिस पर जूटमिल पुलिस द्वारा समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आरोपियों के अन्य जिलों में अपराध तथा अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क की कडिय़ों को खंगाल रही है। बहरहाल जूटमिल थाना में आरोपियों के खिलाफ  धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट