रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मई। जिंदल के गेट नंबर 2 के सामने हुए हादसे में चपरासी की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, जिंदल के मार्केटिंग कंपनी का चपरासी ड्यूटी कर साइकिल से निकल रहा था, तभी बेकाबू मारुति इको ने उसे अपनी गिरफ्त लिया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोतरा रोड पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दुर्घटना की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि मूलत: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला रामनगर का केंदुआ निवासी पंकज दास (43 वर्ष) रायगढ़ के जिंदल स्टील एंड पावर के मार्केटिंग कंपनी में बतौर चपरासी का काम करते हुए जेएसपी के क्वाटर नंबर बी 26 में रहता था। जिंदल के मार्केटिंग कंपनी में सामान लाने ले जाने का काम करने वाला पंकज गत दिवस रात तकरीबन 8 बजे जिंदल के गेट नंबर 2 से सायकल लेकर निकला था।
इस दौरान तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रही मारुति इको (सीजी 13 एबी 5758) के चालक ने उसे ठोक दिया। बेलगाम चार पहिया वाहन की चपेट में आने से सायकल सवार पंकज के सिर, कमर, दोनों हाथ-पांव के अलावे अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोटें आई। जिंदल के गेट नंबर 2 के सामने एक्सीडेंट से चपरासी को अधमरे हालत में देख अफरा-तफरी और हडक़म्प मच गई। तदुपरांत, जिंदल के सिक्यूरिटी गार्ड्स मौके की नजाकत को भांप जख्मी चपरासी को नजदीकी ओपी जिंदल हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स द्वारा उपचार शुरू करने के बावजूद आधे घंटे तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत पंकज ने अंतत: रात तकरीबन पौने 9 बजे दम तोड़ दिया।
इधर 1 मई की सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद चपरासी के शव को शोकाकुल दास परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंपने वाली कोतरा रोड पुलिस अब आरोपी मारुति इको चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।