रायगढ़

ट्रेलर की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत
01-May-2025 2:59 PM
ट्रेलर की ठोकर से बाईक सवार युवक की मौत

घरघोड़ा के कटंगडीह के पास हुआ हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 मई। बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाईक सवार एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी। इस दौरान घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। 

 

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगडीह के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 जेबी 6421 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक क्रमांक सीजी 11 एएच 6910 में सवार शिव सिंह कंवर पिता फूल सिंह कंवर बोकरामुड़ा थाना नागरदा जिला सक्ति को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे ट्रेलर के पहियों के नीचे शिव सिंह का सिर आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए दुर्घटनाकारी वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


अन्य पोस्ट