रायगढ़

अंधड़ के साथ तेज बारिश
30-Apr-2025 4:05 PM
अंधड़ के साथ तेज बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अप्रैल।
मंगलवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। जहां कभी धूप कभी छांव का सिलसिला लगातार जारी रहा। शाम के समय आंधी तूफान के साथ बारिश की शुरुआत हुई।  मंगलवार की शाम हुई बारिश के कारण सडक़ पर पानी भर गया, वहीं तेज आंधी तूफान के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज आंधी तूफान के चलते विद्युत व्यवस्था ठप रही, जहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  

लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है, कभी 44 डिग्री तापमान इसके बाद फिर आंधी तूफान लगातार मौसम का मिजाज बदलने से लोगों के दिनचर्या में काफी असर पड़ रहा है। 

वहीं तापमान में लुढका है ।

जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।
 


अन्य पोस्ट