रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अप्रैल। खेलते-खेलते गले में गमछा फंस जाने से 8 साल की बच्ची की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए पुलिस मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सागरपुर के आश्रित ग्राम बागडाही में मंगलवार की सुबह 10 बजे उस समय हृदयविदारक घटना सामने आई, जब नंदली राठिया जो कि कक्षा तीसरी में पढ़ती थी, वह अपनी दादी के साथ घर में थी और अकेले ही खेल रही थी।
बताया जा रहा है कि खेलते समय कपड़ा रखने वाले बांस में बंधे गमछे को बालिका झूला बनाकर खेल रही थी इस दौरान गले में गमछा फंस जाने की बालिका की अकाल मौत हो गई।
इस मामले में बालिका के पिता चनेशराम राठिया ने बताया कि सुबह वह किसी काम के सिलसिले में धरमजयगढ़ गया हुआ था और वहां से काम निपटाकर जब वह घर पहुंचा तो उसकी बेटी का शव लटका हुआ मिला। जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी थाने में दी।
धरमजयगढ़ पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।