रायगढ़

रायगढ़, 29 अप्रैल। तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसा। हादसे में चालक की मौत हो गई। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक तमनार थाना में संजय राठिया ने सूचना देते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई प्रेमलाल राठिया देवगांव ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। 26 अप्रैल को प्रेमलाल गांव के दो लोग राजेश और महेत्तर यादव को लेकर ढलाई करने के लिए ढोलनारा गया हुआ था। जहां से शाम करीब 7 बजे ढलाई करके वे लोग वापस गांव पहुंचे और फिर राजेश और महेत्तर को उतारकर प्रेमलाल ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी साढ़े 7 बजे के आसपास रास्ते में वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे नीचे गिरने से प्रेमलाल राठिया के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं तेज रफ्तार ट्रैक्टर तालाब में जा घुसी।
मृतक के चचेरे भाई की सूचना पर तमनार पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।