रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 अप्रैल। आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान कल शाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसाडीह निवासी ननकी दाऊ सिदार 23 अपै्रल की सुबह आम तोडऩे के लिये खेत की तरफ गया हुआ था। जहां पेड़ पर चढक़र वह आम तोड़ रहा था, इसी बीच अचानक डंगाल टूट जाने के दौरान वह सीधे जमीन पर गिर गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल ननकी दाऊ को पहले उप स्वास्थ्य केन्द्र दानसरा ले जाया गया, जहां स्थिति में सुधार नहीं होने के पश्चात उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
बहरहाल, ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।