रायगढ़

ट्रक - पिकअप में भिड़ंत, बाल-बाल बचे चालक
25-Apr-2025 4:40 PM
ट्रक - पिकअप में भिड़ंत, बाल-बाल बचे चालक

धरमजयगढ़, 25 अप्रैल। कल सुबह धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग पर मड़वाताल घाट के निकट एक ट्रक और तरबूज से भरी पिकअप के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, परंतु टक्कर से पिकअप असंतुलित होकर सडक़ से फिसलते हुए कई फीट नीचे खाई में जा गिरी।

घटना में दोनों वाहनों के चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु कापू अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कापू पुलिस दल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा और पूरे घटनाक्रम का स्थल निरीक्षण कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई आरंभ कर दी।  
 


अन्य पोस्ट