रायगढ़

हाथी के हमले में ग्रामीण घायल
24-Apr-2025 4:51 PM
हाथी के हमले में ग्रामीण घायल

रायगढ़, 24 अप्रैल। बुधवार सुबह छाल क्षेत्र के गंजाईपाली गांव में हाथी के हमले से ग्रामीण  घायल हो गया।  घायल ग्रामीण को अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उसका उपचार चलना बताया जा रहा है।  

जानकारी अनुसार सुबह 6 बजे अपने नजदीकी खेत की ओर जा रहे ग्रामीण से हाथी का आमना सामना हो गया। हाथी ने  ग्रामीण को उठा कर पटक दिया और दांत से पांव को मारा है जिससे ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया।

हाथी के चिघाडऩे से लोगों को पता चला। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो भगाए तब हाथी ग्रामीण को छोड़ कर भागा।  ग्रामीण की हालत खराब बताई जा रही है।
 


अन्य पोस्ट