रायगढ़

नाली में गिरा सांड, मौत
11-Apr-2025 4:01 PM
नाली में गिरा सांड, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अप्रैल। 
नगर के बीचों बीच वर्षों से खुली पड़ी नालियों ने अब गौवंश के लिए आफत बन चुकी  हैं। रोजाना कहीं न कहीं सांड या गाय नालियों में गिर रहे हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है। ताजा मामला खरसिया चौकी के सामने मुन्ना चाय दुकान के पास का है, जहां बीती रात एक सांड खुले नाली में गिर गए और चलते हुए अंदर जाकर फंस गए।

कई दिन तक तड़पने के बाद वहीं उनकी मौत हो गई। अफसोस की बात यह रही कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब शव सड़-गल गया और भीषण दुर्गंध फैलने लगी, तब जाकर लोगों को पता चला। सुबह नगरपालिका के कर्मचारियों ने नाली को तोडक़र सांड के शव को बाहर निकाला और मिट्टी में दफन किया। यह नजारा देख स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गईं और गुस्सा भी फूट पड़ा।

 

 

नगरवासियों ने नवनिर्वाचित नगर सरकार से अपील की है कि सभी खुली नालियों को तत्काल ढंकवाया जाए। साथ ही सफाई कार्य के दौरान अगर ढक्कन हटाए जाते हैं, तो कार्य पूर्ण होते ही उन्हें दोबारा लगाया जाए। धार्मिक नगरी खरसिया में ऐसी घटनाएं गौसेवा की भावना को ठेस पहुंचाती हैं। नगरवासियों का मानना है कि जब तक एक-एक गौवंश सुरक्षित नहीं रहेगा, तब तक हमारा धर्म अधूरा रहेगा। समस्त नगरवासियों की ओर से प्रशासन से निवेदन है कि जनहित एवं गौहित में शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं।


अन्य पोस्ट