रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल। पुसौर पुलिस ने गांजा बेचने ग्राहक की तलाश में घूम रहे दो तस्करों को रंगेहाथ धर दबोचा। साधु वेशधारी इन दोनों आरोपियों से करीब चार किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
घटना ग्राम पुसौर के तीन तराई तालाब के पास की है, जहां मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 85 बीडब्ल्यू 6661 खड़ी कर दो व्यक्ति साधु का भेष धर गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर को मुखबिर से सूचना मिली। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की।
पुसौर पुलिस की एक टीम सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से थैले में भरा हुआ कुल चार किलो गांजा मिला, जिसे लेकर वे कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाए।
गिरफ्तार आरोपियों में बालाजी थनापति ओडिशा और सुदर्शन दास उत्तर प्रदेश शामिल हैं। दोनों तस्करों के खिलाफ थाना पुसौर में अपराध दर्ज करते हुए हमसे 4 किलो अवैध गांजा 40,000 और अपराध में प्रयुक्त यामाहा मोटरसाइकिल (कीमत 1,50,000) कुल संपत्ति 1,90,000 की जब्त कर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है।