रायगढ़

फिल्मी स्टाइल में लकड़ी तस्करी
09-Apr-2025 5:08 PM
फिल्मी स्टाइल में लकड़ी तस्करी

ट्रक में लोड लाखों की इमारती लकड़ी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल।
जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में वन विभाग ने बीती रात फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर हो रही लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए भेंड्रा रोड से लाखों की लकड़ी से लदे एक ट्रक को जब्त किया है।

ट्रक में भारी मात्रा में सरई (साल)लकड़ी के गोले लोड थे, जिन्हें अवैध रूप से जंगलों से काटकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही रात करीब 10 बजे घरघोड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के घने जंगलों में कीमती इमारती लकडिय़ों की भरमार है, जिसे लंबे समय से सुनियोजित ढंग से एक सिंडिकेट के माध्यम से काटा जा रहा था। तलाशी के दौरान जंगल के पास एक सूनसान इलाके में यार्ड का भी खुलासा हुआ है, जहां सरई लकडिय़ों के गोले बेतरतीब ढंग से फैले हुए पाए गए। यार्ड में बड़ी मात्रा में लकड़ी का स्टॉक मौजूद है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जगह लकड़ी इक_ा करने और तस्करी के लिए ट्रकों में भरने का केंद्र बन चुकी थी।

 

 

यार्ड में भारी लकडिय़ों को उठाने के लिए क्रेन, जेसीबी और अन्य मशीनों का उपयोग किया जा रहा था। एक ट्रैक्टर भी मौके पर मिला है। जिससे आशंका है कि जंगलों से लकडिय़ों को काटकर इसी ट्रैक्टर के माध्यम से यार्ड तक लाया जाता था। फिलहाल वन विभाग की कार्रवाई जारी है।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार जब्त की गई लकड़ी की कीमत बाजार में करीब 30 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, सटीक मूल्य का आकलन जांच के बाद ही हो सकेगा।
विभाग अब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटा है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट