रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मार्च। जीवन दायिनी केलो के जल को बचाने के जनांदोलन में शहीद हुई देश की प्रथम आदिवासी महिला सत्यभामा सौंरा के समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण निर्माण का कार्य का जायजा लेने जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ के सचिव बासुदेव शर्मा सहित बैंक रिटायर्ड एसोसिएशन के प्रमोद सराफ एवं सीनियर सिटीजन के साथी महादेव अग्रवाल ग्राम बोंदा टिकरा पहुंचे।
साथी बासुदेव शर्मा ने बताया कि उस समाधि तक पहुंचने का रास्ता मुख्य सडक़ से ऊटपटांग बहुत संकीर्ण और अत्यंत कष्टप्रद पहुंच विहीन टापू सा हो गया है। समाधि स्मारक तक पहुंचने के लिए एक मात्र संकीर्ण पगडंडी है जो कि गांव के आंगन बाड़ी केंद्र के बाजू से होकर श्मशान स्थल की पास से समाधि स्थल पहुंचती है, जो उचित प्रतीत नहीं होता है।
निर्माण सामग्री समाधि स्थल तक पहुंचाने बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सामग्री को पहले मुख्य सडक़ पर डंप किया जाता है फिर किसी तरह ढोकर समाधि स्थल पहुंचते हैं।निर्माण कार्य के साथ ही समाधि स्थल में गार्डन फूल पौधों तथा जनता के लिए पानी हेतु एक ट्यूब वेल ( बोर) और पानी टंकी की भी आवश्यकता महसूस की गई।
जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ के सचिव बासुदेव शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से आग्रह किया है कि केलो के जल को बचाने के जनांदोलन में शहीद हुई देश की प्रथम आदिवासी महिला सत्यभामा सौंरा के समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण निर्माण का कार्य बहुत ही गौरव, गरिमा एवं सम्मान जनक बहुत सुंदर होना चाहिए। अतएव उक्त समस्या पर सहानुभूति पूर्वक गंभीरता के साथ ध्यान देते हुए उक्तिसंगत समाधान हेतु आवश्यक एवं उचित कार्यवाही अतिशीघ्र करने का कष्ट करें।