रायगढ़
केशला उपार्जन केंद्र में साढ़े 48 लाख का घोटाला
30-Mar-2025 7:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कलेक्टर ने दोषियों पर एफआईआर के दिए आदेश
रायगढ़, 30 मार्च। जिले के केशला उपार्जन केंद्र में 48.67 लाख रुपए क ा घोटाला सामने आया है। कलेक्टर ने गड़बड़ी के दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।
केशला केंद्र में 1554 क्विंटल धान की गड़बड़ी की गई। इसके अलावा 543 नग नया बारदाना और 21 नग पुराना बारदाना भी गबन किया गया। इस पूरे खेल की कीमत 48,67,881 रुपए आंकी गई है।
घोटाले में प्रभारी प्रबंधक गोकुलानंद पंडा, कंप्यूटर ऑपरेटर लालकुमार सिदार और खरीदी प्रभारी खेमराज शर्मा का नाम सामने आया है। कलेक्टर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है।
ज्ञात हो कि केशला घोटाले से पहले तिउर और तमनार के खरीदी केंद्रों में भी गबन पकड़ा जा चुका है। अब जांच का दायरा और बढऩे की संभावना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे