रायगढ़

शहर सरकार बनते ही छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मार्च। शहर सरकार बनते ही बुनियादी समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शहर के नवपदस्थ महापौर जीवर्धन चौहान से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ के साथ उनको पदभार ग्रहण करने की बधाई दी एवं छह सूत्रीय मांगों के साथ अवगत कराया।
जिसमे मुख्य रूप से केलो नदी की सफाई खर्राघाट से छठ घाट तक (खर्राघाट से छठ घाट तक नदी मे पड़े मलवे, झाडिय़ाँ, कचड़े जिनके कारण नदी का स्वरुप नाले मे परिवर्तित हो रहा, साफ कर सुघर केलो का स्वरुप किया जाये ), वार्डों के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार, नियमित सफाई (ताकी तालाबों का अस्तित्व बचा रहे बरसात के जलभराव से बाढ़ राहत व गर्मी मे राहत मिल सके ), मुक्तिधाम में पार्किंग या अन्य अस्वस्था प्रभावित होता ह उसका निराकरण एवम अन्य बुनियादी समस्याओं से अवगत करवाया।
बांजीनपाली से शनि मंदिर तक मैरीन ड्राइव का नवनिर्माण रायगढ़ जोन 2 के एक बड़े आवासीय क्षेत्र दक्षिण पुर्व ने है जिन्हे इसके कारण शहर के विभिन्न जरुरत अनुसार आवागमन मे सरलता मिल सके ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर विचार करने के बाद महापौर जीवर्धन ने आश्वासन दिया कि सभी विषयों में शहर सरकार आने वाले समय मे कार्य करेगी जिसके सकारात्मक नतीजे शहरवासियों को दिखेगा
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सोनी, बानू खूंटे, सुजीत लहरे, रजत शर्मा, शंकर महिलाने, गुलजार अहमद रिंकु भाईजान, दीपक मेहर, सूरज यादव, विजय चौहान, घनश्याम लहरे, पिंटू कुर्रे, नितिन देवांगन, दिलीप यादव, राकेश चैहान, सोमेश कश्यप, विजय चैहान, चंदन सोनी एवं अन्य युवा संकल्पी उपस्थित रहे।