रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मार्च। शासकीयकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों का 9वें दिन भी जिला मुख्यालय सहित ब्लाक मुख्यालयों में धरना जारी था। करीब दस दिन पहले 17 मार्च को राजधानी रायपुर में शासकीयकरण की मांग को लेकर हल्लाबोल प्रदर्शन के बाद से प्रदेश भर के पंचायत सचिव जिला मुख्यालय तथा ब्लॉक मुख्यालयों में लगातार धरने पर बैठे हुए हैं। इन पंचायत सचिवों का धरना बुधवार को भी जारी रहा।
जिला मुख्यालय में रायगढ़ जनपद के पंचायत सचिव जनपद कार्यालय के बाहर 9वें दिन भी धरने पर बैठे रहे और अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान वक्ताओं ने आर-पार की लड़ाई लडऩे का आव्हान करते हुए हर हाल में जीत सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पंचायत सचिवों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पंचायत सचिवों का कहना है कि जब तक शासकीयकरण की उनकी एक सूत्रीय मांग सरकार पूरी नहीं कर देती, तब तक प्रदेश भर के पंचायत सचिवों का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। आगामी 1 अप्रैल को प्रदेश संगठन के आव्हान पर पूरे प्रदेश भर के हजारों पंचायत सचिव राजधानी रायपुर में इक_ा होंगे और सरकार का घेराव करेंगे।इन पंचायत सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर आर-पार की लड़ाई छेडऩे की बात कही है।
विदित रहे कि पिछले दिनों पंचायत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने के बाद शासन की ओर से उन्हें काम पर लौटने का अल्टीमेटम जारी किया गया था, जिसकी प्रतियों को आग के हवाले करके इन पंचायत सचिवों ने अपना धरना प्रदर्शन अब तक जारी रखा है।