रायगढ़

अवैध कबाड़: 6 जगह पर एक साथ छापा, लाखों का सामान जब्त
27-Mar-2025 5:59 PM
अवैध कबाड़: 6 जगह पर एक साथ छापा, लाखों का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 मार्च। पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते छ: स्थानों पर की एक साथ छापा मार लाखों का सामान जब्त किया। पुलिस ने तीन ट्रक, एक वाहन और ढाबा पीछे रखा करीब 12 लाख का 41.5 टन अवैध कबाड़ की जब्ती की है।

पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए बीट आरक्षकों को अपराध नियंत्रण और सूचना संकलन के निर्देश दिए। बीट आरक्षकों द्वारा क्षेत्र में अवैध कबाड़ कारोबार की सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल विश्वकर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कल शाम छह स्थानों पर एक साथ दबिश दी।

इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध कबाड़ जब्त किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट