रायगढ़

वन्यजीवों के शिकार, चार आरोपी हिरासत में
26-Mar-2025 2:55 PM
वन्यजीवों के शिकार, चार  आरोपी हिरासत में

रायगढ़, 26 मार्च।  धरमजयगढ़ वन विभाग ने वन्यप्राणियों के शिकार में संलिप्त चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई धरमजयगढ़ रेंज के कोयलार क्षेत्र में की गई, जहां सघन जांच और कड़ी मेहनत के बाद दो जंगली सूअर और तार बरामद किए गए। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

सूत्रों के अनुसार, इस मामले में संदेहियों की संख्या बढऩे की संभावना है, जिसके चलते वन विभाग की टीम अतिरिक्त जांच में जुटी हुई है। वन अधिकारियों ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाते हुए स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है। इस कार्रवाई को वन्यजीव संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट