रायगढ़

शहर सरकार का बजट 31 मार्च को होगा पेश इस बार के बजट में कुछ खास मिलने की उम्मीद
26-Mar-2025 2:42 PM
शहर सरकार का बजट 31 मार्च को होगा पेश  इस बार के बजट में कुछ खास मिलने की उम्मीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 मार्च। शहर सरकार के वित्तीय बजट की तैयारियां चल रही है। इस बार का बजट काफी खास होने की उम्मीद है। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओ. पी. चैधरी के द्वारा शहर विकास के लिए लाये गये प्रोजेक्ट के अलावा शहर विकास के अन्य कई नये मुद्दों को भी शामिल किये जाने की संभावना है। इसकी बानगी जीवर्धन चौहान की पहली एमआईसी की बैठक में देखने को मिल गई है। वहीं बजट को लेकर एक बार फिर बैठक बुलवाई गई है। संभवत: 31 मार्च को नगर निगम के विशेष सम्मेलन में महापौर श्री चौहान अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे। शहर सरकार के इस कार्यकाल का पहला बजट पेश होना है। नगर निगम के बजट में हमेशा यह आरोप लगते आया है कि बजट पूर्व की कापी पेस्ट कर पढ़ दिया जाता है। हर साल उन्ही मुद्दों के आंकड़ों में फेरबदल कर बजट पेश कर दिया जाता है लेकिन इस पर अमल नहीं होता।

वहीं  इस बार बजट को लेकर आम लोगों में भी काफी उम्मीद  है। चूंकि रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओ. पी. चैधरी के द्वारा शहर विकास को लेकर प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर श्री चैधरी के मार्गदर्शन में ही नगर निगम की शहर सरकार संचालित होनी है। यही वजह है कि इस बार बजट में शहर विकास के कई नये मुद्दे को शामिल किये जाने की संभावना है। खासकर शहर के विकास कार्य में यातायात की समस्या को देखते हुए शहर के चारों दिशाओं में फोर लेन, मल्टी स्टोरी पार्किंग जैसे प्रस्ताव की लंबे समय से मांग थी। ये दोनों प्रस्ताव पिछले कुछ सालों से कागजों में ही सिमट कर रह गये थे।

माना जा रहा है कि इन मुद्दों को इस बार के बजट में शामिल किया जायेगा। महापौर जीवर्धन चैहान की पहली मेयर इन कांसिल की बैठक में इन दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा महानगरों की तर्ज पर इंटीग्रटेड ट्रैफिक सिस्टम के तहत साढ़े तीन करोड़ की अनुमानित लागत से पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की योजना को भी एमआईसी से हरी झण्डी दे दी गई है जिन्हे बजट में लाये जाने की संभावना है। इसके अलावा अन्य बड़ी योजनाओं को भी बजट में शाामिल किये जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि बजट को अंतिम रूप देने के लिए एक बार और एमआईसी की बैठक बुलाई गई है इसके बाद संभवतरू 31 मार्च को महापौर जीवर्धन चैहान अपना पहला बजट पेश करेंगे। 

क्या कहते हैं महापौर

इस संबंध में नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान ने बताया किबजट को लेकर तैयारियां चल रही है। जनता के मंशानुरूप बजट रहेगा। आम जन के हित के कार्यो को ध्यान में रखते हुए सभी पार्षदों से सुझाव लेकर लेकर बजट पेश किया जायेगा। वित्त मंत्री ओ. पी. चैधरी के विकास कार्यों को पहले भी जनता ने देखा है और इस बजट में भी उनके विकास की झलक देखने को मिलेगी। 


अन्य पोस्ट