रायगढ़

धरना स्थल में खाना बनाकर खाकर वहीं सोते हैं ग्रामीण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 मार्च। रायगढ़ जिले के एक गाँव के ग्रामीणों ने जर्जर सडक़ निर्माण की मांग को लेकर सडक़ में उतर कर आर पार की लड़ाई का आगाज कर दिया है। ग्रामीणों के इस आंदोलन के बाद दो दिनों से यहां भारी वाहनो का परिचालन पूरी तरह से बंद हो चुका है और भारी वाहनो की लम्बी कतार लग गई है। गाँव के ग्रामीण रात में भी धरना स्थल में खाना खाकर वहीं सो कर आंदोलन में डटे हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंद्रशेखर पुर के ग्रामीण मंगलवार की सुबह से ही सडक़ निर्माण की मांग को लेकर सडक़ में उतर कर आंदोलन का रुख अख्तियार कर चुके हैं और इस आंदोलन के बाद सडक़ के दोनों तरफ भारी वाहनो की लम्बी कतार लग चुकी है। अपनी मांगों को लेकर गांव के ग्रामीण कल बुधवार की सुबह फिर से सडक़ में बैठकर चक्काजाम कर रहे थे।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान दोपहर में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के आंदोलन को नौटंकी कह दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। जिसके बाद वे मौके से वापस चले गए। गांव के ग्रामीण रात को धरना स्थल पर ही खाना खाकर वहीं सो गए और आज वे एक बार फिर से सडक़ निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है।
भारी वाहनों की लगी लंबी कतार
चंद्रशेखरपुर गांव के ग्रामीणों के द्वारा पिछले दो दिनों से चक्काजाम आंदोलन के बाद से मार्ग में भारी वाहनों का परिवहन पूरी तरह से बंद हो चुका है जिससे यहां सडक़ के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है और कोयला परिवहन भी पूरी तरह से ठप्प हो गया है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब तक सडक़ निर्माण शुरू नहीं हो जाता, वे धरने से उठने का तैयार नहीं हैं।
कई तरह की परेशानी आ रही सामने
चंद्रशेखरपुर की प्रिंसी पटेल ने बताया कि कल सुबह 9 बजे वे लोग सडक़ निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम में बैठे हुए हंै और अभी तक 36 घंटा बीत चुका है। महिला का कहना था कि सडक़ खराब होने के चलते यहां उडऩे वाले धुएं से गांव के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिला का कहना था कि चक्काजाम की जानकारी के बाद मौके पर एक अधिकारी पहुंचे है और उन्होंने कहा कि यहां क्या नौटंकी चल रहा है।
थूक पालिस का काम होते आ रहा
चंद्रशेखरपुर के आनंद गुप्ता ने बताया कि पहले यहां डामर रोड का निर्माण किया गया था जब यहां उसकी जरूरत नही थी। यहां सीसीरोड की जरूरत थी वो भी डिवाईडर के साथ, वे अपनी मांगों को लेकर चार सालों से धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं और हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। सडक़ निर्माण के नाम पर यहां अभी तक थूक पालिस का काम होते आया है। खराब सडक़ की वजह से यहां के लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ते जा रहा है।
कागजों पर मिला सडक़ बनाने का आश्वासन
जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया ने बताया कि 15 साल से यहां की सडक़ अत्यंत जर्जर है। सडक़ के अलावा यहां और भी अनेको समस्या है लेकिन वे सिर्फ सडक़ निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक उन्हें कागजों पर ही सडक़ बनाने का आश्वासन मिलते आया है और सडक़ अभी तक नहीं बना है।