रायगढ़

ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च। तालाब किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिलने से गाँव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनेकेला निवासी फागुलाल राठिया की लाश रविवार को भेडि़मुड़ा रोड में तालाब के पास मिलने से गाँव में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक फागुलाल राठिया के सिर में चोट के निशान हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात लोगों ने मिलकर फागुलाल राठिया की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।बताया जा रहा है कि इस मामले में लैलूंगा पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाने की भी बात कही जा रही है।