रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मार्च। सूने मकान से नगदी रकम, सोने चांदी के जेवरात समेत हजारों की चोरी हो गई। परिवार सगाई कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था इसी बीच यह वारदात हुई है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना में बसंत कुमार राठौर ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह सालासर स्टील एवं पावर लिमिडेट गेरवानी में प्राइवेट नौकरी करता है और शहर के धागरडीपा झाकर गली में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता है। पीडि़त ने बताया की 4 मार्च को वह अपने परिवार के साथ अपना मूल ग्राम नंदौरखुर्द में सगाई कार्यक्रम में गया था और घर जाते समय पड़ोसियों को बताकर गया था।
कल सुबह बसंत कुमार वापस अपने किराये के मकान में पहुंचा तो देखा की लोहे का दरवाजा नीचे से टुटा हुआ था, अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए उन्होंने जब घर का सामान चेक किया तो हॉल में रखा लोहे के अलमारी का लॉक टूटा हुआ है तथा गेट खुला हुआ था,अलमारी अंदर देखे तो लॉकर भी टूटा हुआ है जिसके अंदर रखा दो पर्स जिसमें एक में कान का सोने का लटकन डेढ़ तोला का, एक सोने का अगूंठी चार ग्राम, दो नग सोने का नाक का फूली, दूसरा पर्स में तीन जोडा चांदी का पायल, दो चांदी का छल्ला, नकदी रकम 10 हजार रूपये गायब मिले। इस तरह अज्ञात चोर ने सूने मकान में घुसकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम को मिलाकर कुल 95 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
पीडि़त ने बताया की आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद अज्ञात चोर के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसने सिटी कोतवाली थाने में उक्त मामले को रिपोर्ट लिखाई है जिस पर पुलिस ने धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।