रायगढ़
रामपुर पहाड़ी में लगी आग
05-Mar-2025 7:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 मार्च। मंगलवार को दोपहर से ही रामपुर पहाड़ी में दो से तीन जगह अलग-अलग स्थानों में आग लग गई। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मुस्तैद होकर देर रात तक आग को बुझाया गया।
मंगलवार को दोपहर में रामपुर सडक़ किनारे से यह आग शुरू हुई थी, जो देखते ही देखते यह आग की लपटे पहाड़ की ऊंचाई तक पहुंच गई। आसपास के लोगों ने बताया कि यह आग कई घंटे से लगातार जल रही है और यह आग दो से तीन जगहों में लगी हुई थी। जिसे कई किलोमीटर दूर से आसानी से देखा जा सकता था।
इसकी जानकारी विभाग को मिलते ही वन अमला आग पर काबू पाने जुट गया, देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया।
पहाड़ किनारे शराब भ_ी होने के करण अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, जिसके चलते यह आग लगी है और धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे