रायगढ़
नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने ली शपथ
04-Mar-2025 10:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 मार्च। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के अध्यक्ष, पार्षदों ने विधिवत शपथ लेकर जनसेवा के अपने संकल्प को दोहराया। समारोह में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी, नगर पंचायत के कर्मचारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे आयोजन की भव्यता देखते ही बन रही थी।
मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जनता के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करें और नगर के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे