रायगढ़

विवादित पोस्ट, भडक़ा मुस्लिम समुदाय, ज्ञापन देकर कार्रवाई की उठाई मांग
04-Mar-2025 8:45 PM
विवादित पोस्ट, भडक़ा मुस्लिम समुदाय, ज्ञापन देकर कार्रवाई की उठाई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मार्च। रायगढ़ में इन दिनों  विभिन्न सोशल मीडिया साइटस और फेसबुक पर एक हिंदू युवक के द्वारा बार-बार आपत्तिजनक फोटो-वीडियो शेयर करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर मुस्लिम समाज में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। मुस्लिम समाज के लोगों ने उक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस और प्रशासन को लिखित आवेदन दिए हैं।

आवेदन में मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाते लिखा है कि शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र में रहने वाला दिलराज दिलीप सिंह, नाम का युवक उसकी निजी फेसबुक आईडी के द्वारा मुस्लिम समाज को टारगेट करते हुए लगातार आपत्ति जनक  पोस्ट और वीडियो डालकर धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है।

मुस्लिम समुदाय द्वारा लगातार इस युवक के खिलाफ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जूटमिल थाना प्रभारी को आवेदन दिया, जिस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

अंत में मुस्लिम समाज के अन्य संभ्रांत नागरिकों ने भी मीडिया कर्मियों के बीच अपनी समस्या को साझा करते कहा है कि वे लगातार दिलराज दिलीप की हरकतों को लेकर पुलिस और प्रशासन के सामने गुहार लगा रहे हंै। बावजूद उन्हें आश्वासन छोड़ कर अब तक कुछ नहीं मिल पाया है।

जूटमिल थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस दिलराज से जुड़े कुछ अन्य अपराधिक मामलों का रिकार्ड निकलवा रही है, ताकि उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते बने।

मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि रमजान महीने के पहले दिन एक और आपत्तिजनक पोस्ट अपने एकाउंट से शेयर की है। इसी युवक ने बीते दिन दुर्गा पूजा के दौरान भी मुस्लिम समाज को आतंकी से जोडक़र अपमानित किया।

यही नहीं उसने एक वीडियो पोस्ट करके शहर के सालों पुराने क्षेत्र मौदहापारा का नाम बदल कर महादेव नगर करने का संदेश डाला है। जिसे लेकर रायगढ़ मुस्लिम समाज की जामा मस्जिद में एक बैठक रखी गई थी जिसमें मुस्लिम समाज के सभी मस्जिदों के अध्यक्ष शामिल हुए  और सभी ने अपनी नाराजगी जाहिर कि और कहा ऐसे में यदि समय रहते पुलिस प्रशासन उक्त उद्दंड युवक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो जल्दी ही समाज के लोग बड़ी विरोध रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे और वहीं धरने पर बैठ जायेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी रायगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस की होगी।


अन्य पोस्ट