रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। नगर पालिका खरसिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव शनिवार को रायगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान रायगढ़ एयरपोर्ट पर युवा नेता अमित यादव अपनी टीम के साथ दोनों नेताओं का आत्मीय स्वागत किया।
एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रायगढ़ पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का युवा नेता अमित यादव अपने साथियों के साथ पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, नवनिर्मित महापौर जीवर्धन चौहान, गुरुपाल भल्ला, महेश साहू, आशीष ताम्रकार, डिग्री लाल साहू, अमित यादव, भाजपा युवा नेता ललित शर्मा, अमरदीप सिंह, रामा साहू, जीतू टंडन, संजीव अविनाश चैहान के अलावा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।