रायगढ़

आत्मानंद स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रतियोगिता
03-Mar-2025 9:25 PM
आत्मानंद स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 3 मार्च। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गत दिनों छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित एवं स्कूल शिक्षा विभाग, जिला कोरिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बैकुण्ठपुर में किया गया।

इस कार्यक्रम में जिले के लगभग 50 विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दैनिक जीवन में विज्ञान विषय पर विज्ञान मॉडल, पोस्टर, चित्रकला आदि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित विनय मोहन भट्ट, जयनाथ बाजपेई, संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा, जिला समन्वयक (राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस) हरिकान्त अग्निहोत्री, निर्णायक मंडल एवं आयोजक मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विनय मोहन भट्ट ने विद्यार्थियों को विज्ञान के साधनों का समुचित उपयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं उत्कृष्ट वैज्ञानिक बनने की शुभकामनाएँ दीं। जयनाथ बाजपेई ने बताया कि विज्ञान के साधनों का उचित एवं सावधानीपूर्वक उपयोग किस प्रकार हमारे जीवन को सरल बना सकता है।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजीव जायसवाल, जिज्ञासा दुबे एवं श्वेता यादव शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रस्तुत मॉडल, पोस्टर एवं चित्रों का बारीकी से निरीक्षण कर विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश पाण्डेय द्वारा किया गया एवं नरेंद्र दुबे ने प्रतिभागियों के पंजीकरण एवं बैठक व्यवस्था का कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न किया।


अन्य पोस्ट