रायगढ़

जुआ खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार
03-Mar-2025 3:46 PM
जुआ खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़, 3 मार्च।  कोतरारोड पुलिस ने जिंदल पार्किंग, पतरापाली के पास छापा मारकर स्टाइगर गोटी से जुआ खिलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से तीन स्टाइगर गोटी और 1030 रुपये नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्की उर्फ विकास भारती (35) और बंटी उर्फ मो. अजीज (40) दोनों निवासी रायगढ़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोतरारोड़ पुलिस जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट