रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। कोतरारोड़ पुलिस ने छापेमारी कर 96 लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 14, रेलवे लाइन पारा, किरोड़ीमल नगर में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही के घर को घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम बाबु सिंह हाईबुरू झारखंड, वर्तमान निवासी रायगढ़ बताया। पूछताछ में उसने अवैध शराब बिक्री करने की बात स्वीकार की।
छापेमारी में ईंट के ढेर में छुपा कर रखी हुई अवैध शराब और आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक जरीकिन और प्लास्टिक बोतलों में भरी कुल 96 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 9,600 आंकी गई। मौके पर ही पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले आरोपी के घर लगातार पुलिस के रेड के बाद भी शराब बरामद नहीं हो जाने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाया था, जिस पर फिर से मुखबिर सक्रिय कर पुख्ता सूचना ली गई जिसके बाद रेड की गई। आरोपी बाबु सिंह हाईबुरू के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।