रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 फरवरी। महाशिवरात्रि पर रायगढ़ के मां बिहार कॉलोनी में भव्य शिवलिंग की स्थापना कर शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रायगढ़ नगरनिगम के नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान भी शामिल हुए।
महाशिवरात्रि पर मुख्य पुजारी पंडित रवि भूषण शास्त्री ने मंदिर में पूजा अर्चना कर शिवलिंग की स्थापना की। इस दौरान मंदिर परिसर में मुख्य यजमान किशोर प्रधान सपरिवार मौजूद रहे। उनके अलावा मनोज पटेल सपरिवार और प्रहलाद देवांगन सपरिवार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान शामिल हुए, उनके साथ में समाज सेवी प्रदीप श्रृंगी, स्वयं सेवक संघ से मिश्र और संघ के प्रचार विभाग से ऋषिकांत पांडे ,प्रहलाद देवांगन,अमित सोनी,,मनोज ,हेमन्त कुमार, केडी महंत,मारू ,जय ,गौतम यादव,रूपधर गुप्ता,मनीष पटेल,मुकेश नायक,धरम, अंजय ,विनोद,डॉ. अनिल तिर्की , सुशांत नाथ,हृषिकेश पांडे ,सुरेंद्र साहू राजाराम राजेश कुमार, सुधाकर भारती,नरेंद्र सिदार,सरोज पटेल,संतोष गुप्ता,विजय,और चंदन सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भजन गायक प्रेम लाल चैहान मानस मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
महिलाओं द्वारा भजन और नृत्य का प्रदर्शन के साथ ही राज्ञांश महंत द्वारा गणपति की वंदना की गई। इनके अलावा रौनक बरेठ द्वारा शिव तांडव प्रस्तुत किया गया , कु पार्थवी शर्मा ने गणेश वन्दना में नृत्य प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में पुष्पा बरेठ, सरोजनी बरेठ , किरण महंत, सरिता नायक ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किए । भगवान शिव जी की अधिवास , अभिशेष एवं महाआरती की गई । महापौर श्री चैहान ने भगवान शिव जी पूजा अर्चना कर कॉलोनी परिवार एवं जिला वासियों के लिए मंगल कामना की।