रायगढ़

सडक़ पार करते दिखा हाथी दल
26-Feb-2025 7:02 PM
सडक़ पार करते दिखा हाथी दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 फरवरी। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में मंगलवार की शाम जंगली हाथियों के दल को सडक़ पार करते हुए देखा गया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों के पहिये थम गए।

वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य इस दल पर निगरानी बनाये हुए हैं और आसपास के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ जिले के जंगलों में  हाथियों की संख्या डेढ़ सौ से अधिक है। जो अलग-अलग दलों में अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहे हैं। सोमवार की शाम करीब 5 बजे धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले बाकारुमा रेंज में जंगली हाथियों के एक दल को तेजपुर के जंगल को पार करके सरसमार की ओर जाते देखा गया। इस दौरान सडक़ किनारे हाथियों का दल आ जाने के कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हाथियों के जाने के बाद ही काफी देर बाद इस मार्ग में वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सका।

बाकारूमा रेंज में हाथियों के बड़े दल की मौजदूगी को देखते हुए वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य  गांव-गांव पहुंचकर लोगों को क्षेत्र में हाथियों के बड़े दल की जानकारी देते हुए किसी भी हाल में जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जा रही है। साथ ही साथ गांव के आसपास हाथियों के आने के पश्चात उससे दूरी बनाये रखने की भी बात कही जा रही है, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना घटित न हो।


अन्य पोस्ट