रायगढ़

भृत्य पर विभागीय जांच शुरू
25-Feb-2025 11:04 PM
भृत्य पर विभागीय जांच शुरू

रायगढ़, 25 फरवरी। भृत्य बिफनाथ को विभागीय जांच प्रकरण में 27 फरवरी को सुनवाई हेतु उपस्थित होकर जांच में सहयोग करने हेतु सूचित किया गया है। अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर, अनुशासनिक प्राधिकारी को संसूचित कर दिया जाएगा।

न्यायालय विभागीय जांच अधिकारी, जिला-रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिफनाथ, भृत्य, जिला कार्यालय रायगढ़, वर्तमान पदस्थापना-तहसील कार्यालय खरसिया, जिला-रायगढ़ को सूचित किया गया है कि कार्यालय कलेक्टर (वित्त स्थापना शाखा), रायगढ़ के आदेश के तहत अपर कलेक्टर एवं जिला विभागीय जांच अधिकारी, रायगढ़ को विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा प्रकरण में पूर्व आदेशानुसार तहसीलदार खरसिया, जिला-रायगढ़ को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके आधार पर विभागीय जांच की कार्यवाही प्रारंभ की जाकर भृत्य बिफनाथ को उपस्थित होने हेतु कई बार सूचित किया गया है।

 एवं उनके अंतिम निवास पते पर सूचना पत्र चस्पा तामिल कराया गया था फिर भी बिफनाथ 14 अक्टूबर 2024, 25 अक्टूबर 2024, 19 नवम्बर 2024 एवं 31 जनवरी 2025 को जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। 


अन्य पोस्ट