रायगढ़

सतनामी समाज पर टिप्पणी का आरोप, थाने में शिकायत
23-Feb-2025 9:54 PM
सतनामी समाज पर टिप्पणी का आरोप, थाने में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 फरवरी। घरघोड़ा के ब्लॉक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष पर सतनामी समाज के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है। इस मामले की शिकायत घरघोड़ा थाना में करते हुए थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।   

घरघोड़ा थाना प्रभारी के लिखे गए शिकायत में बैहामुडा गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कल एक सार्वजनिक मंच से संबोधन के दौरान संविधान द्वारा प्रतिबंधित शब्द हरिजन का प्रयोग किया।

शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि शिव कुमार शर्मा, जो कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आशा शर्मा के पति हैं, एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इस प्रकार का असंवैधानिक, आपत्तिजनक एवं समाज को विभाजित करने वाला कृत्य कर रहे हैं।  गांव के ग्रामीणों ने घरघोड़ा थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए शिव कुमार शर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट