रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 फरवरी। गांव वालों ने मानवता की मिसाल पेश की। अकेली रह रही महिला के निधन पर मिलकर अंतिम संस्कार किया।
विगत 16 फरवरी की शाम को लामींदरहा में अंजू तिर्की नाम की वरिष्ठ महिला का निधन हो गया था। बरसों से अकेली रह रही थी। 17 तारीख को मतदान था, इसलिए 16 तारीख को अंजू तिर्की का शव अस्पताल के मच्र्युरी में रखवाया गया। उसे 18 तारीख को कानूनी कार्रवाई कर गांव के देव प्रसाद यादव, रफीक खान ने चूंकि अंजू तिर्की का उरांव समाज से ताल्लुक था, उरांव समाज के लोगों से सहयोग मांगा गया और पूरे आदिवासी समाज के सहयोग से रीति रिवाज अंतिम संस्कार किया गया।
आज लामींदरहा में अंजू तिर्की की अस्थि उठाकर सम्मान से विसर्जन किया गया। सामाजिक क्रिया कर्म भी कर दिया गया। साथ ही सामूहिक भोग प्रसाद अंजू तिर्की को अर्पित किया गया।
नवनिर्वाचित सरपंच सतबाई यादव, देवप्रसाद यादव, रफीक खान, परशु राम उराव, पंच नीरा खडिय़ा, सुमित्रा सन्यारो, सरिता चौहान, रागनी साहू , लोचनी चौहान, भाकू लाल खडिय़ा, भगवतीय चैहान, नीलकंठ साहू, ने सहयोग किया। गांव वालों की इस एकता और मानवीय पहल की आसपास क्षेत्र में भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है।