रायगढ़

हार के बाद प्रत्याशी ने मचाया हंगामा
20-Feb-2025 3:52 PM
हार के बाद प्रत्याशी ने मचाया हंगामा

वोट न देने के नाम पर दलित समाज से मारपीट का आरोप गोतमा गांव में तनाव पसरा, एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 फरवरी। 
ग्राम पंचायत चुनाव में हुई हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी के समर्थकों ने गांव के अनुसूचित जाति बाहुल्य मुहल्ले में रात में जमकर उपद्रव किया। लोगों के साथ जातिगत गाली गलौज, मारपीट के बाद घरों में तोडफ़ोड़ भी की। मामला तब शांत हुआ, जब पुसौर थाने के प्रभारी को फोन किया गया और वे सडक़ बल गांव में पहुंचे तब उपद्रवी भागे हैं।  

रायगढ़ जिले के पुसौर थानांतर्गत गांव गोतमा में सरपंची चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। जिसे चाहा पीटा, घर का छप्पर तोड़ा, गालियां दी। उपद्रव इतना बढ़ गया कि अंत में पुलिस बुलाना पड़ा और पुलिस ने रात भर उस गांव में गस्त किया तब जाकर ग्रामीण चैन से सो पाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने पूरे मुहल्ले में हुड़दंग मचाया। वे लोग शराब के नशे में थे और बार बार यह कह रहे थे कि तुमने हमें वोट नहीं दिया है तुम लोगों को गांव से बाहर भगाएंगे। सडक़ पर जो मिला उसे पीटने की भी कोशिश की गई, कईयों को पीटा भी गया।

गौतमा पंचायत में दो गांव हैं और दोनों गांव से सरपंच पद के लिए प्रत्याशी हैं। लेकिन कहा जाता है कि इस गांव के चौहान समाज के लोगों ने दूसरे गांव के सरपंच पद के प्रत्याशी को वोट दे दिया जिसके बाद हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने खूब उत्पात मचाया, हालांकि पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ है और लोग रात में सो पाए हैं।

इस मामले में पुसौर थाने के प्रभारी रोहित बंजारे ने बताया कि रात में मेरे पास जैसे ही इस संबंध में फोन आया, हम दल बल के साथ गांव में पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया गया है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।    

 


अन्य पोस्ट