रायगढ़
बेकाबू ट्रेलर पलटा, रात में लगी आग
19-Feb-2025 5:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 19 फरवरी। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में कोयला लोड ट्रेलर बेकाबू हो पलट गया था। रात में गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते देखते खाक हो गया। घटना घरघोड़ा के छाल रोड बायपास की है।
जानकारी अनुसार छाल रोड घरघोड़ा बायपास सडक़ में रात के 11 बजे के करीब साइडिंग अदानी सीडिंग के एंट्री गेट के पास धू-धू कर जल गई। ट्रेलर के जलने से लोगों का हुजूम जमा हो गया था।
कोयला से भरा ट्रेलर सोमवार को पलट गया था और रात में लगभग 11 बजे आग लगी। देखते ही देखते कोयले से भरा ट्रेलर राख में तब्दील हो गया। जन हानि नहीं होने की जानकारी मिल रही है। पलटी हुई गाड़ी कैसे जली , अपने से जल गई है या कोई आग लगाया है पुलिस की जाँच में खुलासा होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे