रायगढ़

वाहन की चपेट में युवक की मौत
19-Feb-2025 3:08 PM
वाहन की चपेट में युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी।
जिला जेल के सामने एक तेज रफ्तार वाहन युवक को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में  युवक की मौत हो गई। 
यह घटना आधी रात की है। जिला जेल के सामने एक युवक सडक़ पर तड़प रहा था, लेकिन किसी ने उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई। चश्मदीदों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार वाहन युवक को कुचलते हुए निकल गया। टक्कर इतनी भयावह थी कि उसका पैर शरीर से अलग हो गया। तुरंत डायल 112 को कॉल किया, लेकिन पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची! अगर वक्त पर मदद मिलती, तो शायद यह युवक आज जिंदा होता। इतना ही नहीं, जब युवक ने दम तोड़ दिया, तो मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए। एंबुलेंस कर्मियों ने साफ कह दिया कि अब शव को पुलिस ही ले जाएगी। 
लगातार हादसों से स्थानीय नागरिकों में गुस्सा है।


अन्य पोस्ट