रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी। रायगढ़ जिले में इन दिनों सडक़ों हादसों का दौर जारी है, रोजाना कहीं न कहीं होने वाले सडक़ हादसों में बेगुनाहों की जान जा रही है। इसी क्रम में कल दोपहर घरघोड़ा क्षेत्र में कार पुल से नीचे पलट गई। घटना की जानकारी के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेंड्रा पुलिया के पास कल दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गई। इस घटना में कार सवार बाल-बाल बचे हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त कार रायगढ़ की तरफ से आ रही थी इस दौरान मोड़ पर कार चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और फिर कार पलट गई। इस घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है।
बताया यह भी जा रहा है कि कार में कितने लोग सवार थे और वे कहां से रहने वाले हैं कहा जा रहे थे, इसकी जानकारी नही मिल सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।