रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी। रायगढ़ जिले में डीडीसी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में लगे पिकअप चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए घर के बाहर गली में सो रहे एक ग्रामीण को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में ग्रामीण की मौत के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है। उक्त मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सराईपाली निवासी दिब्या राठिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलत: कटईपाली डी की रहने वाली है और बचपन से अपने मामा के घर में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रही है। सोमवार शाम साढ़े 7 बजे वह अपने घर के दरवाजे के पास बैठी थी और वहीं पर उसका मामा गंगा राम राठिया घर के बाहर गली में सोया हुआ था। इस दौरान सुरेश पण्डा का पिकअप वाहन जिसमें एमएसटी लिखा हुआ था एवं चुनाव प्रचार वाला डीजे बंधा हुआ था। जिसे गांव के रहने वाले हीरालाल राठिया चला रहा था।
दिब्या राठिया ने बताया कि पिकअप चालक बाजार की तरफ से वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके मामा गंगाराम राठिया के उपर चढ़ा दिया।
अस्पताल में हो गई मौत
इस दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को एक निजी कंपनी के एबुलेश की सहायता से घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां उपस्थित डाक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही गंगाराम राठिया को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी चालक फरार
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाकारी पिकअप गौरमुड़ी का है जिसे सराईपाली का रहने वाला हीरालाल राठिया चला रहा था और उक्त वाहन डीडीसी प्रत्याशी बंशीधर चैहान के 2 पत्ती छाप के चुनाव प्रचार प्रसार में लगा हुआ था। कल शाम गंगाराम को कुचलने के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर
बहरहाल पिकअप की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने पूंजीपथरा थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है जिसके बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।