रायगढ़

थाने के समीप बुजुर्ग महिला से लाखों के जेवर लूटे
10-Feb-2025 7:48 PM
थाने के समीप बुजुर्ग महिला से लाखों के जेवर लूटे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 10 फरवरी। आज सुबह सिटी कोतवाली के सामने बुजुर्ग महिला से लाखों के जेवर की लूट हो गई। चार मोटर सायकल सवारों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।

रायगढ़ शहर के हंडी चैक के किरोड़ीमल कॉलोनी में रहने वाली बिमला रानी आज सुबह 10 बजे गुरूद्वारे से लौट रही थी और वह जब सिटी कोतवाली के सामने पहुंची तो चार युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए सोने की चेन व अंगूठी निकलवाकर बड़े आराम से फरार हो गए। ये चारों लुटेरे हेलमेट लगाकर मोटर सायकल में सवार होकर महिला के पास पहुंचे थे और उन्हें मालूम था कि सामने सिटी कोतवाली और बगल के कुछ दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, बावजूद इसके बेखौफ इन युवा लुटेरों ने करीब दस मिनट रूककर इस घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से सिटी कोतवाली के सामने से ही फरार हो गए।

 पुलिस की टीम पास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच करके लुटेरों का पता लगाने का दावा कर रही है। परिजनों की मानें तो कोतवाली के सामने हुई इस घटना से यह बात हो जाती है कि शहर के लोग कितने सुरक्षित है। साथ ही साथ इनका यह भी कहना है कि दिनदहाड़े इस प्रकार की लुट बुजुर्ग महिला के साथ होने के बाद भी घंटो बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करती है तब तक लुटेरे बडे आराम से शहर से बाहर निकल गए होंगे।


अन्य पोस्ट