रायगढ़

चलती ट्रेन में चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपी बंदी, लाखों के जेवरात बरामद
09-Feb-2025 3:10 PM
चलती ट्रेन में चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के  5 आरोपी बंदी, लाखों के जेवरात बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 फरवरी।
चलती ट्रेन में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। आरोपियों ने कल टिटलागढ़ पैसेंजर में सफर कर रहे एक यात्री के बैग से लाखों रूपयों के जेवरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक झारसुगड़ा निवासी सौरभ सिंह अपने परिवार के साथ बिलासपुर के चकरभांठा में आयोजित अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था, जहां से कल वह अपने टिटलागढ़ पैसेंजर में अपने घर लौट रहा था। 

सौरभ सिंह ने बताया कि वह अपना ट्रॉली बैग उपर वाले बर्थ पर रखा और परिवार के साथ नीचे सीट में बैठा था। जब वे चांपा स्टेशन के पास पहुंचे थे उसे और उसकी पत्नी को नींद आने की वजह से दोनो सो गए थे। इसके बाद राबर्टसन रेलवे स्टेशन में नींद खुलने पर उसने देखा कि उसने जहां बैग को रखा था वह दूसरी जगह पर था।

 अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए उसने अपनी पत्नी उठाया और बैग को नीचे उतारकर जब चेक किया तो पाया कि बैग से एक रानी हार, गले का हार, कान का लटकन, कान का झुमका जो एक बाक्स में था सभी गहनों का वजन करीबन 08 तोला के आसपास था जिसका मूल्य करीब 6 लाख के आसपास है। चोरी के बाद पीडि़त रायगढ़ पहुंचकर जीआरपी थाने पहुंचकर चलती ट्रेन में चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।

शुक्रवार की शाम चलती ट्रेन से बैग का ताला तोडकर लाखों रूपये के जेवरातों की चोरी हो जाने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों का जाल बिछाते हुए रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज 24 घंटे के भीतर ही इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है।

ट्रेन में यात्रियों को बनाते थे निशाना
टिटलागढ़ पैसेंजर में जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गिरोह बनाकर चलती ट्रेन में खासकर महिला यात्रियों को निशाना बनाते थे जो बच्चों के साथ रहती थी। आरोपियों का एक सदस्य यात्री का ध्यान भटकाने के लिये बात करता था दूसरा खड़ा होकर अन्य यात्रियों को कवर करता था। इसी बीच तीसरा धारदार पेचकस से यात्री के चेन को खोलकर सामान निकाल लेता था और पुन: चेन को बंद कर देता था। इसी तरह उन्होंने कल भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी बड़े गिरोह के सदस्य
रेलवे पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम की संयुक्त टीम ने पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पकड़े गए आरोपी बड़े गिरोह के सदस्य हैं और आदतन चोर हैं और ये वहीं चोरी करना कबूल कर रहे हैं जिसमें ये लोग जेल जा चुके हैं। इस मामले में जांच की जा रही है।

पकड़े गए आरोपियों के नाम
जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने चोरी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों चतुरी मंडल 36 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार, रबिन कुमार उम्र 24 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार, कृष्णकुमार राज 20 साल, मीरगंज थाना गोगरी जिला खगडिया बिहार, सतीश कुमार उम्र 38 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार के अलावा दीपक कुमार 35 साल, पडिया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार को पकड़ा है।
 


अन्य पोस्ट