रायगढ़

उचित मूल्य की दुकान के सामने मौत
04-Feb-2025 6:28 PM
उचित मूल्य की दुकान के सामने मौत

रायगढ़, 4 फरवरी। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में उचित मूल्य दुकान के सामने युवक अचानक से गिरा और उसकी मौत हो गई। 

बताये अनुसार मृतक युवक नामांकन भरने गये नेता के समर्थक के रूप में गया था, जहाँ अचानक से गिरा और मौके पर शंकर मांझी पिता गमसाय मांझी निवासी कुडूमकेला की मौत हो गई है। मौत होने की खबर से आसपास में हडक़ंप मच गया।  घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दे दी गई है।


अन्य पोस्ट