रायगढ़

यातायात पुलिस के साथ अडानी पावर ने बांटे हेलमेट
03-Feb-2025 3:45 PM
यातायात पुलिस के साथ अडानी पावर ने बांटे हेलमेट

यमराज ने दी सीख, हेलमेट पहनिए, जीवन बचाइए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 फरवरी।
सडक़ सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस रायगढ़ और अडानी पावर प्लांट ने संयुक्त रूप से सारंगढ़ मुख्य मार्ग, छोटे भंडार पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट प्रदान किए गए और सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया।

जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में यातायात पुलिस लगातार वाहन चेकिंग और चालानी कार्रवाई के साथ ही सडक़ सुरक्षा अभियान चला रही है। जिले के उद्योग, एनजीओ और समाजसेवी यातायात पुलिस के इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में अडानी पावर लिमिटेड के साथ साझा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विशेष रूप से ‘यमराज’ के रूप में सजीव प्रस्तुति दी गई, जिसमें एक व्यक्ति ने बिना हेलमेट वाहन चालकों को सडक़ दुर्घटनाओं के संभावित खतरों के बारे में सचेत किया।

कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह और अडानी पावर लिमिटेड के घनश्याम दास गर्ग(एचआर हेड), सुरजीत मंडल(प्रोजेक्ट हेड), नटवर सिंह(सिक्युरिटी हेड), संदीप सिंह(सेफ्टी हेड), धनंजय सिंह, हेड कांसटेबल मुकेश चैहान ने मौजूद वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया और उन्हें सडक़ नियमों के प्रति जागरूक किया।

विदित हो कि 1 से 31 जनवरी तक पूरे जिले में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस निरंतर अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सराहनीय पहल है।
 


अन्य पोस्ट