रायगढ़

युवक ने बाप-बेटे को पीटा, रिपोर्ट दर्ज
02-Feb-2025 10:34 PM
युवक ने बाप-बेटे को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 2 फरवरी। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के छोटे गुमड़ा में नामांकन भरने की बात को लेकर मारपीट की घटना सामने आ रही है जिसमे ग्रामीणों के बताये अनुसार घायल भावेश महंत और उसके पिता सनमनी महंत निवासी छोटे गुमड़ा के साथ स्थनीय युवक ने मारपीट की है।  रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन थाने पहुंचे।

परिजनों की सूचना डायल 112 ने मौके पर पहुंच कर बाप-बेटे दोनों घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

सनमनी महंत के सिर में चोट लगने से लहूलुहान हो गया था। घायल सनमनी महंत के सिर में टांका लगने की बात सामने आई है वही पुत्र भावेश महंत बेहोश बताया जा रहा है।  सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार घायल के परिजन घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गये हैं।


अन्य पोस्ट