रायगढ़

मेयर टिकट के लिए कांग्रेस से देवेन्द्र भट्ट ने दिया आवेदन
16-Jan-2025 4:20 PM
मेयर टिकट के लिए कांग्रेस से देवेन्द्र भट्ट ने  दिया आवेदन

रायगढ़ , 15 जनवरी। युवा नेता देवेन्द्र भट्ट ने कांगे्रस से महापौर प्रत्याशी बनाये जाने के लिये पर्यवेक्षक चंद्रदेव राय को आवेदन दिया है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए कल पर्यवेक्षक एवं कांगे्रस के पूर्व विधायक चंद्रदेव राय का रायगढ़ आगमन हुआ। इस दौरान कांग्रेस  कार्यालय में नगर निगम वार्डों से टिकट की मांग करने वाले नेता के अलावा महापौर की टिकट के दावेदार भी मौजूद रहे।

शहर के वार्ड नं. 38 के युवा नेता देवेन्द्र भ_ ने भी पर्यवेक्षक चंद्रदेव राय से मुलाकात करते हुए उसे कांगे्रस से महापौर का प्रत्याशी बनाये जाने का आवेदन दिया है।


अन्य पोस्ट