रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी। घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने डंडे से पीट-पीटकर अपने पति की हत्या कर दी। पड़ोसी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेण्डा नावापारा निवासी मंगलसिंह धनवार का पत्नी धनमेत के साथ किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद महिला ने घर में रखे डंडे से अपने पति पर ताड़बतोड़ हमला कर दिया।
महिला ने स्वयं अपने पड़ोसी प्रेमसिंधु नेगी के घर जाकर इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद पड़ोसियों ने मंगलसिंह को देखा तो वह खून से लथपथ और अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। जिसके बाद तुरंत घायल को घरघोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेमसिंधु नेगी की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और आरोपी महिला के खिलाफ धारा 103(1) बी.एन.एस. के अंतर्गत हत्या का अपराध दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि होने के बाद तत्काल आरोपी धनमेत धनवार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान धनमेत ने अपराध स्वीकार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त डंडा तथा घटना के समय पहने कपड़े पुलिस के हवाले किए।
दोनों के बीच अक्सर होता था विवाद
आरोपी महिला के पड़ोसी प्रेमसिंधु नेगी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिन्हें पंचायत की मध्यस्थता के बाद भी सुलझाया नहीं जा सका। घटना वाले दिन, झगड़े के बाद धनमेत धनवार ने अपने पति को डंडे से मारकर घायल कर दिया।