रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जनवरी। रायगढ़ जिले में शौच के गई महिला पर हाथी ने हमला कर दिया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विजयनगर के कोनपारा मोहल्ला निवासी महिला तडक़े 5 बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी बीच जंगली हाथी से उसका सामना हो गया। हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर जमीन में पटकते हुए उसे कुचलने की मंशा से आगे बढ़ रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के जोर-जोर से चिल्लाने के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचकर हो हल्ला करने लगे, जिसके बाद ही हाथी वहां से भागा।
इस घटना में महिला के हाथ, पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने की वजह से उसे पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।